रमेश (28 साल) और सुरेश (24 साल) दो भाई थे. दोनों जॉब करते थे और दोनों की कंपनी आस-पास थी, इसीलिए रोज़ एक ही कार से ऑफिस जाते थे. रमेश रोज़ सुरेश को पिक एंड ड्राप कर लेता था.
आज शाम को दोनों घर वापिस आये तो दोनों ही काम से थके हुए थे. घर का दरवाज़ा खुला था, दोनों अंदर आये और हॉल में लगे सोफे पर गिर गए. अंदर से मयूरी (२५ साल) आयी जो की रमेश की पत्नी थी और दोनों को देख कर मुस्कुराते हुए बोली:
Write a comment ...